IPL 2020: DC coach Ricky Ponting hails Kagiso Rabada after Hyderabad beat Delhi | वनइंडिया हिंदी

2020-09-30 692

Sunrisers Hyderabad beat Delhi Capitals by 15 runs in the 11th match of IPL-2020 at Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi on September 29. While addressing the post match press conference the head coach of Delhi Capitals Ricky Ponting spoke about performance of Kagiso Rabada.

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस बार आईपीएल की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स को अपने तीसरे मैच में इस सीजन की पहली जीत मिली. सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में लेग स्पिनर राशिद खान चमके. राशिद खान ने दिल्ली कैपिटल्स के तीन बड़े बल्लेबाजों को आउट करके उसे हार की तरफ धकेल दिया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.

#DCvsSRH #IPL2020 #RickyPonting